रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा के धौलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिकअप के पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को अम्बिकपुर मेडिकल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
एएसपी ने बताया कि, थाना धौरपुर अंतर्गत बरडीह के ग्रामीण शादी समारोह में एक पिकअप में सवार होकर सेमरडीह गए थे. बारातियों से भरी पिकअप लौटते वक़्त बरडीह के पास बाइक सवार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के दौरान कुल 4 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 2 पुरुष 1 बच्चा और 1 लड़की शामिल हैं.
पिकअप में कुल 11 लोग सवार थे. पिकअप गांव के ही रुद्रनारायण चला रहे थे. घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात करीब 2 बजे भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं. जिन्हें मामूली चोट लगी है उन्हें दौरपुर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था. फिलहाल दूल्हा दुल्हन पूरी तरह से ठीक है उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है.