रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की आज दूसरे दिन भी कई अहम बैठकें हुई. नई प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने दूसरे दिन सबसे पहले सांसदों की बैठक ली. इसके ठीक बाद उन्होंने विधायक और 2018 चुनाव हारने वाले प्रत्याशी और पूर्व विधायकों के साथ चर्चा की. बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से केंद्रीय योजनाओं सहित राज्य के मुद्दों पर चर्चा की. दूसरे दिन की बैठकों में भी डी. पुरंदेश्वरी सख्त नजर आई. उन्होंने आगामी कार्ययोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया है.

बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आई हुई है. कल उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की पहली बैठक ली, जिसमें वो सख्त नजर आई थी. प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने संगठन में शेष सभी नियुक्तियां 20 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए थे.