रायपुर। किसानों के आव्हान पर आज भारत बंद को छत्तीसगढ़ व रायपुर की जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला. सभी दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद रहे. बंद को सफल बनाने और आम जनता का समर्थन मांगने माकपा कार्यकर्ताओ ने सुबह से जत्थे निकालकर शहर भ्रमण किया और इक्के दुक्के खुले दुकानों को बंद करवाया.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य तथा सीटू के राज्य सचिव धर्मराज महापात्र ने बताया कि, सुबह 7 बजे से माकपा कार्यकर्ता जत्थे की शक्ल में शहर में घूमते रहे. बंद को जनता का अपार समर्थन मिला. माकपा कार्यकर्ताओ के साथ किसान सभा, सीटू, एसएफआई, नवजवान सभा, दवा प्रतिनिधियों, इप्टा, लेखक संघ, रंगकर्मी, इंटक, भाकपा संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी बंद को सफल बनाने जत्थे में शामिल हुए. माकपा कार्यकर्ताओ ने पंडरी बस स्टैंड की शराब दुकान के सामने भी प्रदर्शन किया और उसे बंद करवाया. बंद से सरकारी कार्यालय, बैंक बीमा संस्थान भी प्रभावित हुए.
जयस्तंभ चौक पहुंचकर माकपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किए. यहां लगभग चक्काजाम की स्थिति रही. हजारों की संख्या में हर धर्म के लोग जुटे थे और सभी संगठनों के लोग नारे लगाते हुए और जनगीत गाते हुए प्रदर्शन किए.
दोपहर गुरुद्वारे से सिख संगत की ओर से जयस्तंभ चौक पर ही आंदिलंकारियों को लंगर आयोजित कर भोजन करवाया. बड़ी संख्या में सिख संगत के लोग आंदोलनकारियों और बंद समर्थक कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे. माकपा कार्यकर्ताओं तथा अन्य समर्थक पार्टियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ जयस्तंभ चौक पर ही लंगर में ही भोजन ग्रहण किया. दोपहर तक कार्यकर्ता जयस्तम्भ चौक पर ही नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे.
बंद शांति पूर्ण रहा
माकपा नेता धर्मराज महापात्र ने सफल बंद के लिए रायपुर व प्रदेश की जनता को धन्यवाद और बधाई दी. उन्होंने मोदी सरकार से तत्काल किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग की.
आज बंद को सफल कराने के निकले जत्थे में प्रमुख रूप से धर्मराज महापात्र, माकपा जिला सचिव प्रदीप गभने, भाकपा सचिव आर डी सी पी राव, युवा इंटक के सन्नी अग्रवाल, अजय कन्नौजे एसएफआई के राजेश अवस्थी, रिनेश लसेल, नवजवान सभा के मो. साजिद रजा, सीटू के बिभाष पैतुन्दी, नवीन गुप्ता, हेमंत परमार, ऋषि मिश्र, के के साहू इप्टा के रंगकर्मी आविद अली, अरुण काठोते, मोइज कपासी, निसार अली सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया.