सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 9 राजस्व विभाग की टीम ने जोन-9 के अंतर्गत आने वाले 6 बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर उनसे 28 लाख 95 हजार 75 रूपए की बकाया राजस्व वसूला है.
जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने बताया कि 6 बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर 28 लाख 95 हजार 75 रूपए वसूला गया है. उन्होने बताया कि जोन 9 के राजस्व विभाग की टीम ने बड़े बकायेदार वार्ड 7 के मेसर्स अभिषेक बिल्डकॉन से 6 लाख 36 हजार 391 रू., वार्ड 8 के लोकेश इन्डस्ट्रीज से 1 लाख 462 रू., मेसर्स गैलेक्सी बिल्डकॉन से 3 लाख 18 हजार 607 रू., वार्ड 51 के वी.डब्ल्यू. केन्यॉन होटल से 11 लाख 13 हजार 416 रू., शिवनाथ हुण्डई से 3 लाख 20 हजार 403 रू., राजिन्दर सिंह होरा से 4 लाख 5 हजार 796 रू. की नोटिस देकर कुल 28 लाख 95 हजार 75 रू. की बकाया राजस्व वसूली की है.