सत्यपाल राजपूत, रायपुर। आयुष विश्वविद्यालय ने आज बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएनवाएएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट(यूजी) क 2020 की प्रावीण्यता सूची के पात्र एव छत्तीसगढ़आयुष स्नातक पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 की कंडिका 3 अनुसार प्रवेश के लिए पात्रता रखने वाले पाठ्य क्रमों में प्रवेश के इच्छुक है. ये अभ्यर्थी 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

आनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में आवश्यक जानकारी www.cghealth.nic.in में और आयुष विभाग के वेबसाइट एवं आयुर्वेदिक कॉलेज के वेबसाइट पर देख सकते हैं. बता दें कि प्रदेश में छह आयुर्वेदिक महाविद्यालय है. तीन होम्योपैथी महाविद्यालय एवं एक यूनानी मेडिकल कॉलेज और एक प्राकृतिक एवं योग विज्ञान महाविद्यालय हैं.