स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मैच सिडनी में खेला गया जहां टीम इंडिया को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि भारतीय टीम ने तीन मैच की T20 सीरीज में पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी लेकिन सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-1 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही।
सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 186 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने जहां 80 रन की पारी खेली 53 गेंद में तो वहीं कप्तान फिंच अपना खाता भी नहीं खोल पाए हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 54 रन की पारी खेली इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में टीम इंडिया के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा।
टीम इंडिया के गेंदबाजों में दो विकेट वाशिंगटन सुंदर को हासिल हुए एक-एक विकेट टी नटराजन, और शर्दुल ठाकुर ने हासिल किए, युजवेंन्द्र चहल एक बार फिर से महंगे साबित हुए 4 ओवर में 41 रन लुटाए, और इस तरह से टीम आखिरी में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी।
टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 1 गेंद में 50 रन की पारी खेली अपनी पारी में 4 चौके लगाए लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका लोकेश राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके संजू सैमसन ने 9 गेंद में 10 रन बनाए अपना खाता नहीं खोल सके हार्दिक पंड्या 13 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए तो वॉशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर आउट हुए ठाकुर ने जरूर आखिरी में 7 गेंद में नाबाद 17 रन ठोके, लेकिन आखिर में टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्शन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, इसके अलावा मैक्सवेल, एबॉट, टाई और जंपा ने एक-एक विकेट हासिल किया। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।