स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की T20 सीरीज खत्म हो गई इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 12 रन से शिकस्त मिली और इसके साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही।
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा एक समय जब हार्दिक ने खेलना शुरू किया तो हमने सोचा कि हम इसे जीत सकते हैं बीच के ओवर में हमारी बल्लेबाजी सही नहीं रही अगर 30 रन की और साझेदारी होती तो हार्दिक के लिए थोड़ा आसान होता हम वापसी की राह पर थे लेकिन सीरीज जीत के साथ ही साल 2020 सीजन की समाप्ति करना हमारे लिए थोड़ा अच्छा है।
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि दर्शक एक कारण था और यह हमेशा आपको प्रेरणा देती है दर्शकों के होने से कभी-कभी हमें तो कभी-कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को ऊर्जा मिलती है।
गौरतलब है कि इससे पहले तीन मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी और अब तीन मैच की T20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की है और अब भारत को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो कंगारुओं की धरती पर पहली बार 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे और भारतीय टीम उनके बिना ही बाकी के तीन मैच खेलेगी कोहली ने इसे लेकर कहा अब हमें इस पर अपना कंट्रोल बनाने और स्कोर करने की जरूरत है हमें इसे सत्र दर सत्र लेने की जरूरत है मुझे विश्वास है कि मौजूदा टीम पिछले टीम से काफी मजबूत है