रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील स्थित ग्राम लहरौद में पदस्थ एक पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पटवारी को गांव से हटाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है लहरौद में पदस्थ पटवारी राजेन्द्र डोंगरे और उसका सहयोगी ग्रामीणों से ऑन लाइन रिकॉर्ड दुरुस्त करवाने, नामांतरण, आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जैसे कार्यों के लिए पैसों की मांग करता है। ग्रामीणों का दावा है कि पटवारी ने उनसे उक्त कार्य करने के लिए 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर चुका है।
किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पटवारी को हटाने के लिए कहा है। उनका कहना है कि अगर पटवारी नहीं हटाया गया तो उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उनका कहना है कि 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री का पिथौरा आगमन है अब वे उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे।
वहीं इस मामले पिथौरा के तहसीलदार टीआर देवांगन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों से पैसा लेना गलत है, पटवारी के खिलाफ़ किसानों की शिकायत की जांच कर निम्नानुसार कार्रवाही होगी।