रेखराज साहू, महासमुंद। बागबाहरा के सम्हर धान खरीदी केंद्र में आज किसानों का आक्रोश फूट गया. आक्रोशित किसानों ने खरीदी केंद्र के 7 कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद समिति के गेट में ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, बारदाने की कमी के कारण सम्हर में धान खरीदी प्रभावित हो गया. इस धान खरीदी केंद्र में दस गांव के किसान धान बेचते आते हैं.

आज 36 किसानों के लिए 1458 क्विंटल धान खरीदी के लिए टोकन काटा गया था. लेकिन उन्हें बारदान नहीं मिला. इस अव्यवस्था से गुस्साएं किसानों ने खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को बंद बना लिया. कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जिसे किसानों ने भगा दिया. इस दौरान किसानों ने तत्काल बारदाना उपलब्ध कराकर खरीदी शुरू करने की मांग की है. इस समय समिति को 3200 बारदाने की जरूरत है. किसानों ने कर्मचारियों को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा.

गौरतलब है कि जिले में 14 हजार 190 बारदाने की जरूरत है. जुट से 14190 के एवज में 9490 मिले हैं. 6 हजार प्लास्टिक बारदाने के एवज में सिर्फ 823 बारदाना मिले. राइस मिलरों से 12043 बारदाने मिलने थे लेकिन 4921 ही मिला. वहीं पीडीएस से 4108 के एवज में मिले 2251 बारदान और अंतर जिला रायपुर से 4920 में एक भी बारदाना नहीं मिले.