रायपुर। राजधानी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 पेटी यानि 270 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए है. जब्त शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी.

कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को गस्त के दौरान मुखबिर से शराब खपाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कचना रेलवे फाटक के पास डस्टर कार क्रमांक सीजी 07 एजी 6789 को रोककर तलाशी ली गई.

कार की तलाशी के दौरान आरोपी धनराज सिंह सुपेला भिलाई निवासी के कब्जे से 30 पेटी कुल 270 बल्क लीटर गोवा विस्की शराब जब्त किया गया है. यह शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी. सामूहिक गश्त के दौरान आबकारी उप निरीक्षक जीआर आड़े, अनिल मित्तल, पंकज कुजूर मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक संतोष दुबे, संजय तिवारी, शिव नारायण तिवारी मौजूद रहे.