चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग आरटीओ के फ्लाइंग स्क्वायड के अवैध कार्यालय और वसूली के मामले में परिवहन विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। परिवहन विभाग ने दुर्ग आरटीओ के फ्लाइंग स्क्वायड के प्रभारी आनंद शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

मामले की खबर मीडिया में आने के बाद उप परिवहन आयुक्त ने आकस्मिक निरीक्षण किया था जिसमें निजी मकान में आरटीओ उड़नदस्ता का अवैध कार्यालय संचालित किये जाने को सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आरटीओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि फ्लाइंड स्क्वायड प्रभारी ने उड़न दस्ते में निजी व्यक्तियों को नहीं रखे जाने और उनसे काम नहीं कराए जाने, निजी आवास में कार्यालय का संचालन नहीं करने के निर्देशों की अवहेलना किया था।

बाहरी व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं

हालांकि फ्लाइंग स्क्वायड में अवैध रुप से बाहरी लोगों को रख कर वसूली कराए जाने के मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की जानकारी सामने आ रही है।