रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में दूसरे राज्यों से लाकर शराब खपाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसी ही कोशिश में लगे शराब से भरी एक गाड़ी पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने गाड़ी से 30 पेटी गोवा शराब बरामद किया है।

मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि हीरा क्लाथ स्टोर्स के गोडाउन के पीछे सिंधी कैम्प में एक डीआई-207 वाहन लावारिस हालत में खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने गाड़ी को चेक किया तो उसके अंदर 30 पेटी मध्यप्रदेश की बनी गोवा शराब मौजूद थी। पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त कर लिया है। जब्त की गई शराब की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।