दिल्ली। मशहूर टेक जायंट एप्पल ने बाजार में एक और जबरदस्त प्रोडक्ट लांच किया है। एप्पल ने ओवर द इयर हेडफ़ोन AirPods Max बाजार में लॉन्च कर दिया है।

खास बात ये है कि एप्पल ने AirPods Max को लॉन्च करने के लिए किसी भी तरह का इंवेंट नहीं किया है। कंपनी के इन AirPods Max में ऐडेप्टिव EQ सहित ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर्स दिया गया है। इस हेडफोन में H1 चिप लगा होता है। हेडफोन में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिसके चलते इसमें स्पैटियल ऑडियो दिया गया है। इस हेडफोन की ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 40 mm डायनैमिक ड्राइवर भी दिया गया है। जिसे एप्पल ने ही डिज़ाइन किया है।

एप्पल के इन Apple AirPos Max हेडफोन को पांच कलर वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। इस हेडफोन में स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर दिया जा रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका में इस हेडफोन के लिए प्री ऑडर भी कल से शुरू कर दिया गया है लेकिन इस हेडफोन की बिक्री 15 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसकी कीमत की बात करें तो ये 59,900 रुपये से शुरू हो रहे हैं।