रायपुर। भूपेश बघेल की जनहितैषी मुख्यमंत्री की छवि और वन व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की सक्रियता से प्रभावित होकर राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा के ग्राम पंचायत बांधाबाजार के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज कांग्रेस प्रवेश किया.
राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर स्थित शासकीय कार्यालय में बांधाबाजार के पंचायत प्रतिनिधियों ने पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की एवं कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने की इच्छा जाहिर की.
इन लोगों में बांधाबाजार के सरपंच प्रीति मंडावी व पंचगण मोहिता नेताम, धन्नू राम नेताम, बचन बाई, शांति सलामे, परमेश्वरी नेताम, शालिनी सुखदेवे, प्रभा मानिकपुरी एवं यामेश्वरी चैधरी शामिल थे. इन लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इनका कांग्रेस का गमछा भेंट कर इन्हें स-सम्मान कांग्रेस प्रवेश करवाया.
कांग्रेस प्रवेश करने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री बपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है. मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप मंत्रीगण भी अपने पूरी सक्रियता से कार्य में लगे हुए है. इससे हम लोगों ने प्रभावित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का मन बनाया है.