हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कुशालपुर में 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि वो कर्ज से परेशान था, इसलिए आत्मघाती कदम उठा लिया. मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है.
पुरानी बस्ती पुलिस के मुताबिक कुशालपुर तिरंगा चौक निवासी बंशीलाल सोनी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि मृतक बंशीलाल कर्ज से काफी परेशान था. उसने बहुत लोगों से पैसे ले रखे थे. मृतक सब्जी का ठेला लगाता था, लेकिन वो काम भी ठीक से नहीं चल रहा था. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.