हेमंत शर्मा, रायपुर। रायपुर के वालंटियर लाइन पर निर्माणाधीन अंडरब्रिज में अज्ञात युवक की लीश मिली है. बताया जा रहा है कि लाश 2 से 3 दिन पुरानी है. सूचना के बाद गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतक के शव को निकाला गया.
गंज थाना प्रभारी विजय यादव के मुताबिक, वालटियर गेट के पास अंडरब्रिज का काम चल रहा है. उसी के लिए खोदे गए गड्ढे में एक व्यक्ति की लाश मिली है. सुबह 9 बजे लाश मिलने की हमें सूचना मिली थी. मौके पर जाकर 11:30 बजे के आसपास पानी से भरे गड्ढे से लाश को निकाला गया है. मृत व्यक्ति की उम्र करीब 35-40 के बीच की है. इसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के शरीर में चोट नहीं है. मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.