कोरोना संक्रमण का असर अभी देश और दुनिया में बना हुआ है. संक्रमितों की संख्या आज भी कोरोड़ों में हैं. हालांकि बड़ी संख्या में रोजाना मरीज ठीक हो रहे हैं, लेकिन नए केस भी लाखों की संख्या में सामने आ रहे हैं. आँकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना के अब तक 7 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से करीब 5 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 करोड़ से अधिक लोग अभी भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज जारी है.
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 16 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक मौतें अमेरिका में 3 लाख से अधिक हुई है, जबकि दूसरे नंबर ब्राजील जहाँ 1 लाख 80 हजार से अधिक मौतें हुई हैं, वहीं तीसरे नंबर भारत है जहाँ पर 1 लाख 40 हजार अधिक मौतें हो चुकी हैं.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 7 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 12 हजार से अधिक की जान गई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में दो लाख 41 हजार से ज्यादा नए केस आए और 2,989 लोगों की जान चली गई. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में 30 हजार मामले बढ़े हैं.
जानिए टॉप देश में कोरोना के आँकड़े
- अमेरिका: केस- 16,290,231, मौत- 302,727
- भारत: केस- 9,827,026, मौत- 142,662
- ब्राजील: केस- 6,836,313, मौत- 180,453
- रूस: केस- 2,597,711, मौत- 45,893
- फ्रांस: केस- 2,351,372, मौत- 57,567
- यूके: केस- 1,809,455, मौत- 63,506
- इटली: केस- 1,805,873, मौत- 63,387
- टर्की: केस- 1,780,673, मौत- 15,977
- स्पेन: केस- 1,741,439, मौत- 47,624
- अर्जेंटीना: केस- 1,489,328, मौत- 40,606