महासमुंद। तेंदुआ व हिरण के खाल के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बारनवापारा अभयारण्य में तीर-कमान से वन्य जानवरों का शिकार किया था. आरोपियों में से एक रिजर्व फाॅरेस्ट के गाॅंव विकास समिति में चौकीदार है.
बारनवापारा अभयारण्य में वन्य जीवों के अवैध शिकार करने के साथ उनके मांस और खाल को बेचने की मिल रही सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जिला सायबर सेल के साथ सभी थाना-चौकी प्रभारियों को ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. जांच में जुटी सायबर सेल की टीम एवं थाना सांकरा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम बरनाईदादर झगरनडीह चैक के पास तेंदुए व हिरण की खाल का सौदा करने वाले हैं. टीम ने तत्काल मौके की घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ा.
उनकी तलाशी लेने पर दो बोरे में रखे एक तेंदुआ की खाल और एक हिरण का खाल मिला. आरोपियों से पूछताछ में जानवरों को बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र में महीनेभर पूर्व तीर-कमान से शिकार कर उसका खाल निकालकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए मौके पर आना बताया. तेंदुए की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए और हिरण के खाल की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है. इस तरह से आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए की कीमत का वन्य जानवरों का कीमती खाल मिला.
पकड़े गए आरोपियों में 27 वर्षीय थरगाॅंव, थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार निवासी शेख शाहब्बुद्दीन पिता शेख बाबुद्दीन, 52 वर्षीय कुम्हारी, थाना राजा देवरी, जिला बलौदा बाजार निवासी बलिराम बरिहा पिता चमरा बरिहा और 50 वर्षीय कुम्हारी, थाना राजा देवरी, जिला बलौदा बाजार निवासी जोहन बरिहा पिता चैतराम बरिहा शामिल हैं.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू व एसडीओपी पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना सांकरा प्रभारी निरीक्षक पीडी कुजूर व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव, श्रवण दास, प्रवीण शुक्ला, आर0 शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, दिनेश साहू, संदीप भोई, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, ललित यादव, श्रीनाथ प्रधान, युगल पटेल, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगडे, विरेन्द्र नेताम, लाला राम कुर्रे ने अंजाम दिया.