सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अवैध प्लॉटिंग और क़ब्ज़ा करने वालों की अब खैर नहीं है. नगर निगम विशेष टीम गठित कर लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक सैकड़ों एकड़ में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. निगम की टीम का फोकस सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर ज्यादा है, जिसके लिए दस्तावेज खंगाले जाएंगे.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई गेंग सक्रिय हैं, जो अवैध प्लॉटिंग और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर शासन-प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं. अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है. पूरी तैयारी के साथ टीम उतारी गई है. लगातार कार्रवाई जारी है. सैकड़ों एकड़ अवैध प्लॉटिंग और कब्जा के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
उन्होंने कहा कि लगातार कार्रवाई होने के साथ समीक्षा जारी है. कार्रवाई होने के बाद एफआईआर कराने में जो देरी हो रही थी, उसका विकल्प निकाल दिया गया है. दरअसल, दस्तावेज़ संबंधी जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय भेजा जाता है, वहां से जानकारी आने में लेट होती थी, इसीलिए एफआईआर कराने में देरी होती है.