रायपुर। विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में भूपेश सरकार को किस तरह से घेरा जाए इसे लेकर आज भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा की जिसे सदन में जोर-शोर उठाया जाएगा. सरकार को सदन में घेरने खास तरह की रणनीति पर काम कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी है. ला एंड आर्डर की स्थिति बुरी है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. अनाचार की घटनाएं बढ़ी है. किसानों की सुध सरकार नहीं ले रही. धान खरीदी की व्यवस्था ठप्प है. प्रदेश में विकास ठप्प है. धान खरीदी की नीति से किसान परेशान है. गिरदावरी में रकबा घटा दिया गया है. किसान आत्महत्या करने मजबूर हो रहे हैं.
कोरग्रुप की बैठक
बीजेपी विधायक दल की बैठक से कोरग्रुप की बैठक भी हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा तीन दिनों के प्रवास छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. हालांकि अभी तारीख तय नहीं है. लेकिन उनके दौरे के दौरान जो कार्यक्रम तय हो सकते हैं उनमें बूथ लेवल की बैठक, मंडल की बैठक, बुद्धिजीवी सम्मेलन, वर्चुअल रैली शामिल है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के मद्देनजर जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है. प्रभार तय किये गए हैं.
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के पहले प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन इसी महीने एक बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. दौरा 22 से 24 दिसंबर के बीच हो सकता है. बताया जा रहा है कि डी. पुरंदेश्वरी तीनों जिलों का दौरा कर वहाँ बैठकें कर सकती हैं.
धान खरीदी से लेकर किसान आत्महत्या का उठेगा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है. सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाएंगे. सत्र के दौरान अलग-अलग दिनों की कार्ययोजना तैयार की गई है. प्रदेश में धान खरीदी और किसान आत्महत्या के मामले को प्रमुखता से सदन में विपक्ष उठाएगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि मुख्य रूप से प्रदेश में किसान और सामान्य परिवार भी आत्महत्या कर रहे है. कई जगह अभी धान खरीदी शुरू नहीं हुई है. जल शक्ति मिशन में टेंडर प्रक्रिया के अलावा कानून व्यवस्था से लेकर जनहित के मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में जाएगी.