हेमंत शर्मा, रायपुर। आईईडी की चपेट में आए डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में रात एक बजे मौत हो गई। शहीद कमांडेंट को श्रद्धांजलि दिये जाने के पश्चात उनका पार्थिव देह उनके ग्रह ग्राम रवाना किया जाएगा।

घटना 13 दिसंबर की है। बताया जा रहा है कि कोबरा 208 बटालियन की टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी। सुकमा थाना के किस्टाराम अंतर्गत कांसाराम नाला के पास नक्सलियों प्रेशर आईईडी लगाकर रखा था। टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को ढूंढ लिया था। जिसे डिफ्यूज करने के दौरान आईईडी में विस्फोट हो गया।

प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से कोबरा 208 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के पार्थिव देह को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद उनके पार्थिव देह को उनके गृह ग्राम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जाएगा।