दिल्ली। अगर आप राशनकार्ड धारक हैं और अभी तक राशनकार्ड इस्तेमाल नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए है। आप तुरंत अपने राशनकार्ड का इस्तेमाल करें वर्ना आपका राशनकार्ड रद्द हो सकता है।

केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। सभी को राशन मिले सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार ने कोरोना संकट में राशन कार्ड को लेकर कई बड़े फैसले लिए। अब फिर केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारों ने राशन कार्ड को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके मुताबिक अगर राशन कार्ड धारक ने तीन महीने तक राशन नहीं लिया तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

खास बात ये है कि कई राज्यों मसलन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों ने इस नियम का पालन भी करना शुरू कर दिया है। कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग ने हर जिले से रिपोर्ट देने को कहा है। जिलों से जानकारी मिलने के बाद राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग ने तीन महीनों से राशन नहीं लेने वालों की जानकारी मांगी है। एक बार पूरी लिस्ट मिल जाने पर सरकार ऐसे लोगों के राशनकार्ड रद्द कर देगी।