रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के किसान आंदोलन में अर्बन नक्सलियों के शामिल होने के आरोप पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी से माफी मांगने को कहा है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल खेती की इतनी समझ भी नहीं रखते है कि किसानों शहरों में अर्बन इलाकों में नहीं गांवों में रहते हैं. भाजपा द्वारा लाये गये तीनों कानून किसानों और आम उपभोक्ता के पेट में लात मारने के लिये लाये गये कानून है.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 रू. देने वाली योजना को अन्याय की श्रेणी देने वाले बृजमोहन अग्रवाल बतायें कि बिहार में किसानों को 400-500 रुपए धान का दाम मिल रहा है. बिहार में भाजपा गठबंधन में शामिल है. किसानों को समर्थन मूल्य का 25-30 प्रतिशत भी नहीं मिल रहा है, क्या बृजमोहन अग्रवाल इसे न्याय कहते है?
उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ और देश में किसानों को हो रही हरेक परेशानी के लिये भाजपा ही जिम्मेदार है. पहले मोदी सरकार से कहकर छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बने चावल सेन्ट्रल पूल में उपार्जन में बाधा डाली गयी. कांग्रेस सरकार ने तो अपने बलबूते पर धान की खरीद आरंभ की. इससे बौखलाकर किसानों को भड़काने और धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था फैलाने में भाजपा और रमन सिंह जैसे किसान विरोधी नेता लगे रहे. इस साल बारदाना खरीदी में केन्द्र सरकार द्वारा डाली गयी. इस कृत्य के लिये छत्तीसगढ़ में किसान कभी भाजपा को माफ नहीं करेगा.
प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह की सरकार ने जिसमें बृजमोहन अग्रवाल मंत्री रहे, नान और धान में घोटालों और भ्रष्टाचार को अवैध कमाई का जरिया बना रखा था रमन सरकार के दौरान किसानों को धान बेचने पांच बार सोसायटी जाना पड़ता था. अब तीन बार में किसानों के पूरा धान खरीदा जा रहा है. पूर्ववर्ती रमन सरकार के दौरान धान बेचने वाले किसानों से प्रति बोरा रमन टैक्स की वसूली होती थी.
उन्होंने कहा कि रमन टैक्स वसूलने वाले आज किसानों के हित की बात कर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. सोसायटीओं में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है. रमन सिंह खुद अव्यवस्था फैलाने में लगे हैं. भूपेश बघेल की सरकार में धान तस्करों और कोचियों पर कार्रवाई की पीड़ा ही रमन सिंह के बयानों से झलक रही है. रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है. इनकी सरकार में जब किसान खेतों में लटक रहे थे, तब रमन सिंह सुवा नृत्य में मटक रहे थे.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि भाजपा बतायें कि लोकसभा चुनावों में किये गये किसानों की आय दुगुनी करने का वादा भाजपा कब निभायेगी? भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में की जा रही 50-50 रू. की वृद्धि से तो किसानों की आय दुगुनी होने वाली नहीं है। अब तो समर्थन मूल्य मंडी और सरकारी धान खरीदी की पूरी व्यवस्था को मोदी सरकार समाप्त करने पर तुली है.