पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। धान तस्करों की चालाकी पर देवभोग पुलिस भारी पड़ने लगी है. पिछले दो दिनों में ओड़िशा सीमा में तीन पिकअप को 231 बोरा धान के साथ जब्त किया है. खलिहानों में डंप करके रखे 76 बोरा अवैध धान को भी जब्त किया है. मंगलवार की सुबह 4 बजे पुलिस ने ओड़िशा सीमा के ठिरली गुड़ा के पास 53 बैग धान से भरे पिकअप को रोका.
ड्राइवर लालचंद ने पूछताछ में बताया कि ओड़िशा के लिमपारा से सूपेबेडा निवासी पिकअप मालिक जोहन नागेश के कहने पर धान ला रहा था. पुलिस ने धान समेत पिकअप को जब्त कर लिया है. इसी तरह सोमवार को झाखरपारा खरीदी केंद्र पहुंचने निकले पिकअप सीजी 23 एच 6535 से 46 बोरा को जब्त किया गया. इसी तरह दहिगांव खगेश्वर निधि द्वारा पिकअप सीजी 23 जे 0489 से ओड़िशा के कदली मूड़ा से धान भर कर मंगाया गया था, जिसे ओड़िशा बॉर्डर में पुलिस ने पकड़ लिया.
तस्करों को खिलहान में भी दबोचा
नूवापड़ा ओड़िशा सीमा से साइकिल में धान लाने की सूचना थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस को मिली थी. सूचना पर प्रभारी ने जवानों के साथ सीमा पर पहुंच गए. साइकिल में लादकर धान पार करने वालों की नजर से बच कर पुलिस ने खलिहान तक पीछा किया. साइकिल सवार 24 कट्टा धान को तेतलखूंटी के कुनुराम के खलिहान में उतार रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर धान को कार्रवाई के लिए मैनपुर तहसीलदार को सौंप दिया है.
ओड़िशा सीमा पर बाइकर्स की रेकी
देवभोग में ओड़िशा के धान के आवक को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है. नूवापडा, नवरंगपुर व कालाहांडी ये ओड़िशा के तीन जिलों से देवभोग घिरा हुआ है. छतीसगढ़ की अपेक्षा यहां 1 हजार रुपये कम में धान उपलब्ध हो जाता है, जिसे समर्थन मूल्य में खपाने बिचौलिये सक्रिय है. पुलिस ने सीमाओं पर 16 चेक पोस्ट लगाकर जवान तैनात कर दिया है. छोटे व कच्चे सड़कों के सहारे तस्करी का प्रयास हो रहा है. तस्कर बाइकर्स रखकर पुलिस को मात देने की कोशिश करते हैं.
पुलिस कप्तान भोजराज पटेल के नेतृत्व में देवभोग पुलिस व अतरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी लगातार तस्करों को पकड़ रही है. तस्करों की चालाकी भी काम नहीं आ रहा है. लगातार कार्रवाई से तस्करों के हौसले भी पस्त हो गए हैं. ओड़िशा के धान आवक में भारी कमी आई है. थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने कहा कि तस्कर जितने भी चालक हो जाए सब पर नजर है.