रायपुर। मौसम में खराबी के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकाप्टर सूरजपुर से उड़ान नहीं भर पाया. उन्हें दोपहर 12.15 बजे बलौदाबाजार जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन मौसम के चलते वे बलौदाबाजार नहीं पहुंच पाए. अब मुख्यमंत्री बाय रोड कटघोरा के लिए रवाना हो चुके हैं. यहां से सीएम 4 बजे सीधे रायपुर के लिए रवाना होंगे.
कोरबा में उतरने की सूचना पर मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकाप्टर सरगुजा से कोरबा में उतरने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस के आलाधिकारी एनसीडीसी स्थित हेलीपेड में पहुंच गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरबा न उतर कर कटघोरा बाय रोड पहुंचेंगे. उनका चौपर कटघोरा पहुंच गया है. वे यहां से सीधे रायपुर के लिए रवाना होंगे. इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया.
बता दें कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा ब्लॉक के ग्राम सकरी पहुंचने वाले थे. वे वहां आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. लेकिन मौसम का मिजाज बदलने के चलते पहुंच नहीं पाए.