रायपुर। आरपीएफ ने रेलवे में नौकरी लगवाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायपुर के डीडी नगर थाना स्थित न्यू चांगोरा भाटा में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के नाम से ऑफिस चलाया जा रहा था. जहां आरपीएफ पुलिस ने दबिश देकर 3 आरोपी को धर दबोचा और उनके कब्जे से 3 लाख रुपए बरामद किया गया है.
रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू चांगोरा भाटा स्थित शीतला माता मंदिर के पास भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के नाम से लोगों से नौकरी लगवाने के एवज में पैसे ऐंठे जा रहे हैं. छापेमार कार्रवाई में यह सूचना सही पाई गई. ऑफिस से फॉर्म भरवाते कई व्यक्तियों के बायोडाटा के साथ 3 लाख नगद बरामद हुआ है.
आरोपी कृष्ण कुमार साहू ने करीब 50 लोगों से नौकरी लगाने की एवज में प्रत्येक व्यक्ति से 2 लाख रुपए लेकर करीब एक करोड़ रुपए की ठगी की है. इस घटना में संतोष कुमार पाल और लूवेश कुमार साहू ने भी पूरा सहयोग किया. आरपीएफ ने तीनों आरोपी को डीडी नगर पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.