दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार को देश के विपक्ष ने 31 जनवरी तक पद छोड़ने की मोहलत दी है। ऐसा ना करने पर विपक्ष ने पाकिस्तान में भीषण आंदोलन की चेतावनी दी है।

पाकिस्तान में विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को 31 जनवरी तक का अल्‍टीमेटम दिया है। विपक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 31 जनवरी तक इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार इस्‍तीफा दे वर्ना विपक्ष उनकी सरकार को उखाड़ फेंकेगा। एक दर्जन विपक्षी दलों के गठबंधन ने कहा है कि अगर इमरान सरकार इस्‍तीफा नहीं देती तो देशभर में भीषण आंदोलन होंगे।

जमीयत उलेमा-ए इस्लाम के नेता और कट्टरपंथी मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम सरकार से यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्हें 31 जनवरी तक इस्तीफा दे देना चाहिए। रहमान ने लाहौर में पीएमएल-एन के मरयम नवाज, पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी और अन्य विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में इमरान खान को ये चेतावनी दी। विपक्षी नेताओं ने कहा कि इमरान सरकार ने अगर व‍िपक्ष की मांग नहीं मानी तो विपक्ष लंबे आंदोलन के लिए मजबूर होगा।