हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर से 17 किलोमीटर दूर मंदिर हसौद है. होरीलाल का मामला इसी थाना क्षेत्र का है. मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में ग्राम नारा है, जहाँ कि ये घटना है. घटना ऐसी कि अब होरीलाल सलाखो के पीछे जा पहुँचा है.

दरअसल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मिली हेमलता की लाश का है. हेमलता का शव उसके घर में पड़ा हुआ मिला. मामले की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्ट रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या की बात सामने आई. पुलिस ने इस मामले में हेमलता के पति होरीलाल को हिरासत लेकर पूछताछ की. कुछ सख्ती के बाद होरीलाल ने अपना अपराध मान लिया.

मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने जब जाँच शुरू की तो हमें शक होरीलाल पर ही हुआ. होरीलाल से हमने पूछताछ की. थोड़ी सख्ती हमने बरती और आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया.

राजेन्द्र दीवान होरीलाल के हवाले से यह भी बताते हैं कि होरीलाल ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी, क्योंकि वह मायके जाने का जिद करती थी. कभी-कभी इससे लेकर गुस्सा हो जाती और विवाद करने लगती. इससे परेशान होकर उसने अपनी पत्नी को मार दिया. होरीलाल और हेमलता की शादी दो साल पहले हुई थी. लेकिन दोनों के बीच विवाद कुछ महीनों से काफी बढ़ गया था.