नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आज कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ है. मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर धनारी थाना इलाके में रोडवेज बस और टैंकर की जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में 8 यात्रियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल है. जिसमें से कई लोगों का हालात नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे के मढ़इयां गांव के पास एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी. इसे ओवरटेक कर टैंकर आगे निकाल गया, तभी सामने से आ रही यात्री से जा टकराई. हादसा इतना भयावह था कि बस को एक तरफ से चीरते हुआ टैंकर आगे निकल गया. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया.
जब यह हादसा हुआ बस में करीब 45 लोग सवार थे. रोडवेज की बस चंदौसी से अलीगढ़ की ओर जा रही थी. इस सड़क हादसे में बस कंडक्टर और ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई. करीब 24 यात्री घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों की संख्या अधिक होने से मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है. क्योंकि 17 घायलों को मुरादाबाद, अलीगढ़ और संभल रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले पिंक बॉल मैच के लिए भारत इलेवन की घोषणा, जानिए क्यों मचा है सोशल मीडिया में घमासान…
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने अफसरों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. बता दें कि टैंकर में गैस भरी हुई है. गैस रिसाव के खतरे को देखते हुए आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. जिससे कोई औऱ हादसा न हो.