लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। बालोद जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जिले में पहुंचे हाथियों के दल ने यहां एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मामला बालोद जिले के लिमऊडीही पंचायत स्थित खल्लारीटोला गांव का है। यहां आसपास मौजूद जंगलों में हाथियों का दल पहुंचा हुआ है। वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद ग्रामीण रतजगा कर घरों के बाहर पहरा दे रहे हैं। इसी दौरान पहुंचे हाथियों से एक आदिवासी युवक का आमना सामना हो गया। हाथियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव अपने साथ ले गए। सुबह-सुबह खून से सना उसका शव बरामद हुआ। मृतक युवक का नाम डोमेन्द्र कुमार ध्रुर्वे उम्र 20 वर्ष है।
घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और ग्रामीणों को रात भर सुरक्षा प्रदान की। इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के आगमन की सूचना के बावजूद वन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से कोई ठोस कदम नहीं उठाया।