सुप्रिया पांडेय, रायपुर। भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को राजधानीवासियों को बताने के लिए विकास रथ निकाला गया. रथ यात्रा को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और महापौर एजाज ढेबर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान निगम सभापति प्रमोद दुबे के अलावा एमआईसी के तमाम सदस्य मौजूद रहे.
इस अवसर पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 2 वर्षों में जितने भी काम हुए हैं, सभी कामों को विकास रथ के माध्यम से दर्शाया गया है. विकास रथ को यहां के वार्डों में भ्रमण कराया जाएगा, हमने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया और सरकार की योजनाओं जन-जन तक पहुंचाने का काम रथ के माध्यम से किया जाएगा. 2 साल के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल के लिए हमने जन घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे, अधिकांश तो केवल 2 वर्षों में ही पूरे कर दिए, शहरी विकास हो या ग्रामीण विकास, किसानों की बात हो या मजदूरों की. हर मोर्चे पर भूपेश बघेल की सरकार सफल रही, विकास तो हमको करना ही है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ सरकार का रोड मैप तैयार है.
मंत्री शिव डहरिया ने विजय रथ को लेकर कहा कि प्रचार-प्रसार भी होना चाहिए. लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि सरकार क्या-क्या काम कर रही है, उनके लिए प्रचार-प्रसार का काम भी एक हिस्सा है. वहीं ओडीएफ प्लस प्लस को लेकर कहा कि केंद्र की टीम आती है, तो हमारी तैयारी पूरी है, केंद्र की टीम बिना बताए आती है, हमको बता कर नहीं आती है, और आती है तो वो अपना काम करती है हम अपना काम करते हैं. दो साल के कार्यकाल पर कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सभी विभागों में अच्छे काम हुए हैं, नगरीय निकाय में जो काम हुए एक मिसाल है, लगातार दो साल हम स्वच्छता के माध्यम से पहले नंबर पर आए.
उन्होंने कहा कि ओडीएफ प्लस प्लस में पूरे देश में पहले नंबर में आए, नगरी निकाय में जो काम होना चाहिए वह गुणवत्तापूर्ण और अच्छे ढंग से हो रहा है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिले, इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के 15 साल में जो काम नहीं हुए थे, उन कामों को हमारी सरकार ने लगभग 2 साल में पूरे किए. अगले 3 वर्ष में भी प्रदेश के विकास में हम बहुत आगे जाएंगे. जब सर्वे हुआ था, पूरे देश में दूसरे नंबर के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल का चयन हुआ था, इस बार प्रयास है कि मुख्यमंत्री पहले नंबर पर आएं.