रामकुमार यादव,अंबिकापुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज अंबिकापुर जिले के धौरपुर पहुंचकर आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने मृतक किसान के परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की है. बता दें कि ट्रैक्टर का किस्त नहीं पटा पाने की वजह से किसान ने बुधवार को जहर खाकर खुदकुशी कर लिया था.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस बार किसान की फसल की स्थिति काफी खराब रही और सरकार की तरफ से अभी तक किसान के परिवार को कोई सहायता नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि उनके परिजनों से मुलाकात के बाद पता चला कि इस बार कि उनकी खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई.
मीडिया से चर्चा के दौरान कौशिक ने कहा कि यह सरकार किसी को शराबी बताती है और किसी को कबाबी बताती है, मानसिक रोगी बताते है. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों और उसके परिवार का अपमान कर रही है.
किसान ने जहर खाकर की खुदकुशी, आखिर किसान ने क्यों उठाया ये कदम, जानिए इस खबर में…