हेमंत शर्मा, रायपुर। अगर आप भी कस्टमर केयर या बैंक इत्यादि का फोन नंबर पाने के लिए गूगल की सहायता लेते हैं तो आप सावधान हो जाइये। कहीं ऐसा ना हो कि गूगल से निकाले गए नंबर पर जिसे आप कस्टमर केयर का एजेन्ट समझकर फोन करने की तैयारी कर रहे हों वो कोई ठग गिरोह का सदस्य हो। और फोन करते ही आपका अकाउंट खाली हो जाए।
ऐसा ही एक मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना में आया है। यहां गूगल से मिले बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करते ही सीआरपीएफ के एक एएसआई के अकाउंट खाली हो गया। शातिर ठगों ने उनके बैंक अकाउंट में जमा पैसों पर कुछ सेकंड में ही अपना हाथ साफ कर दिया।
तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक सीआरपीएफ की 65 वाहनी बी कंपनी में तैनात साधू सिंह छुट्टियों में अपने गृहनगर राजस्थान के टोंक जिला गए हुए थे। वहां उन्होंने अपनी गाड़ी में 2900 का डीजल डलवाया औऱ एटीएम द्वारा उसका भुगतान किये। लेकिन उनके अकाउंट से दो बार 2900 रुपये कट गए। छुट्टियों के बाद वो वापस रायपुर लौटे तो उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर बात की। बात करने वाले व्यक्ति द्वारा जो-जो इन्सट्रक्शन दिया गया उसे फॉलो करते हुए उन्होंने अपना यूपीआई नंबर डाल दिया। जिसके बाद उनके खाते से दो बार में 81074 रुपये कट गये। जिस मोबाइन नंबर वाले कथित कस्टमर केयर पर उन्होंने दुबारा फोन लगाया तो वो नंबर बंद मिला।
जिसके बाद एएसआई को ठगी का एहसास हुआ और उसने तेलीबांधा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अज्ञात आऱोपी के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।