दिल्ली। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिराने को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा किया है।

कांग्रेस जहां मध्यप्रदेश में अपनी सरकार गिराने के लिए लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाती आ रही है, वहीं इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान देकर सभी को चौंका दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार गिराने में अगर किसी की अहम भूमिका थी, तो वह थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की। यह बात उन्होंने इंदौर में एक रैली के दौरान कही।

विजयवर्गीय ने जिस मंच से यह बात कही, वहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। अपने भाषण के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं, आप किसी को बताना मत। सरकार गिरने के दौरान कमलनाथ जी सबसे ज्यादा परेशान नरोत्तम मिश्रा से थे। गौरतलब है कि विजयवर्गीय के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में और भी बवाल हो सकता है।