हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। ज्वेलर्स से 17 लाख के सोने व चांदी के जेवर लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी के आभूषण भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. जो पैरोल पर छूटकर वारदात को अंजाम दिया. वहीं दूसरे आरोपी के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज है.
पुलिस के अनुसार, सराफा व्यवसायी अमित सोनी पिता आनंद मोहित सोनी निवासी ग्राम टिकारी चौकी मल्हार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोने चांदी के जेवर का व्यवसाय करता है. 17 तारीख गुरुवार को वह ग्राम ओखर के साप्ताहिक बाजार में व्यवसाय कर शाम को अपने साथी मनीराम साहू के साथ दो बैग में सोने चांदी के आभूषण व बिक्री की रकम लेकर अपनी मोटर साइकिल से वापस टिकारिया रहा था. तभी भगवान वाली नहर के पास नेवारी निवासी आरोपी दीपक तथा समीर सिंह रोककर लाठी से मारे. घटना के संबंध सराफा व्यवसायी ने मस्तूरी एवं मल्हार चौकी को सूचना दी और तत्काल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर घटना की जानकारी दी.
पुलिस अपने दल बल के साथ आसपास पतासाजी की और छिपे हुए आरोपी पीछा करने रवाना किया गया. ग्रामीणों की सहायता से घटना के एक आरोपी दीपक सिंह पिता उदय सिंह को ग्राम बिनायका के पास खेत में आभूषण से भरे बैग के साथ हिरासत में ले लिया. मौके पर थाना प्रभारी फैजुल सा और चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह व आस-पास के ग्रामीणों से दूसरे आरोपी समर सिंह के संबंध में पूछताछ किए, जो ग्रामीणों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था.
दूसरे आरोपी के घर में तलाशी लेने पर वह आभूषण को खेत में छुपा रखा था. लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल चाकू डंडा के साथ सोने चांदी के आभूषण 170 ग्राम सोना कीमत 9 लाख 8 हजार, 11 किलो 400 ग्राम चांदी, कीमत 7 लाख 70 हजार एवं मोटर साइकिल बाइक कीमत 70 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.