स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है जो डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है मैच में दो दिन का खेल खत्म हो गया है, जहां दूसरे दिन इंडियन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, इंडियन गेंदबाजों के आगे कंगारू बल्लेबाज पस्त नजर आए, टीम इंडिया ने पहले रफ्तार से वार किया और फिर  फिरकी में कंगारुओं को जमकर फंसाया।

भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाज बेबस नजर आए आलम यह रहा कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 191 रन पर ही समेट दी, इंडियन गेंदबाजों में तेज गेंदबाज और फिरकी गेंदबाज दोनों का जलवा देखने को मिला, फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जहां कमाल के फॉर्म में नजर आए और शानदार गेंदबाजी की, तो वहीं उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने अपने रफ्तार से कहर बरपाया।

एक तरह से कहा जाए तो टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी और फिरकी गेंदबाजी दोनों का शानदार खेल देखने को मिला उमेश यादव ने 16.1 ओवर की गेंदबाजी की 5  मेडन ओवर डाले 40 रन खर्च किए और 3 विकेट निकाले 2.47 की इकॉनमी से गेंदबाजी की,  जसप्रीत बुमराह ने 21 ओवर की गेंदबाजी की, 52 रन खर्च किए और 2 विकेट निकाले बुमराह ने 2.48 की इकॉनमी से गेंदबाजी की, मोहम्मद शमी को विकेट भले नहीं मिला लेकिन इन्होंने भी अच्छी किफायती गेंदबाजी की 17 ओवर डाले 4 मेडन फेंके 41 रन खर्च किए विकेट नहीं मिला 2.41 के इकॉनमी से गेंदबाजी की, और लगातार दूसरे छोर से बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का काम किया, रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और फिरकी में कंगारू बल्लेबाजों को फंसाया 18 ओवर की गेंदबाजी की 3 मेडन ओवर किए, 55 रन लुटाए 3.4 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए।