रायपुर। बड़ी संख्या में एमओयू हुए है, लेकिन इसका क्रियान्वयन कैसे करना है, यह हम सबकी जिम्मेदारी है. उद्योगपति वन विभाग से जानकारी लेकर छोटे-छोटे उद्योग लगाए. आप उद्योग जरूर लगाएं लेकिन स्थानीय लोगों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार के दो साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर सीआईआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो साल पहले हम यहां एकत्रित हुए थे. एक संकटकाल से हम गुजर रहे हैं. इस काल में हर परिवार प्रभावित हुआ है. उद्योग जगत भी इससे अछूता नहीं रह सकता. जब पूरे देश मे लॉकडाउन के समय लोग सड़क पर थे, उस दौरान छत्तीसगढ़ में कोई सड़कों पर नहीं आया. उद्योग फिर से शुरू हुए और हमने सहयोग भी किया. आज मुझे खुशी है कि किसी प्रकार का कोई मीट हमने नहीं किया. दूसरे लोगों से मिलने के बजाय आप पर हमें विश्वास था.
सीआईआई के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के अलावा मंत्री मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा के अलावा बड़ी संख्या में सीआईआई के पदाधिकारी और प्रदेश के व्यापारी भी मौजूद थे.