शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है. मरकाम ने कहा कि क्या रमन सिंह 15 साल के भ्रष्टाचार का पैसा आरएसएस को देते थे. पूछा कि क्या रमन सिंह ने नान घोटाले का 36 हजार करोड़ रुपए आरएसएस के कार्यालय नागपुर में और दिल्ली को दिया है.
शहीद वीरनारायण सिंह के स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वो मुख्यमंत्री मंत्री बनने का सपना नहीं देखते लेकिन आदिवासी बच्चों को जरूर इसका सपना देने के लिए कहा है. मंत्री मंडल में फेरबदल को लेकर सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.