स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और चार टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है लेकिन सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार तो मिली ही साथ ही एक बड़ा झटका भी लगा है, दरअसल टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं, और ये चोट कितनी गहरी है इसका पता अभी नहीं लग सका है, फिलहाल मोहम्मद शमी को बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी और फिर उस चोट के बाद वो बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और उन्हें बाहर जाना पड़ा था।

 

ऐसे लगी थी चोट

भारत की दूसरी पारी के दौरान पैटकमिंस की एक उछाल लेती हुई गेंद पर मोहम्मद शमी चोटिल हो गए,  जिसके बाद फिजियो ने उनके हाथ पर स्प्रे मारा लेकिन बहुत आराम नहीं हुआ जिसके बाद वो वहीं पर अधूरी बल्लेबाजी छोड़ कर वापस चले गए और फिर दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, साथ ही गेंदबाजी के लिए भी मैदान पर वापस नहीं आए, अब यह चोट कितनी गहरी है इसका अंदाजा भी कोई नहीं लगा पाया है लेकिन हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर मोहम्मद शमी की चोट कितनी गंभीर है।

 

शमी की चोट को लेकर बोले कप्तान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की चोट पर बात करते हुए कहते हैं कि चोट पर अभी कोई अपडेट नहीं है फिलहाल वो स्कैन के लिए गए हैं शाम तक रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी फिटनेस को लेकर कुछ कहा जा सकता है वो काफी काफी दर्द में है और अपना हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं।

 

बहरहाल मोहम्मद शमी की चोट अगर ज्यादा गंभीर होती है, और वो टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये एक बहुत ही बड़ा झटका होगा, क्योंकि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के पेस अटैक की रीढ़ हैं, और पिछले कुछ समय से वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में अभी 3 मैच बाकी हैं।