रायपुर। दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से मुलाकात कर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग की. छत्तीसगढ़ अनुकंपा सेवा संघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने उपाध्याय से निवेदन किया कि सरकार के समक्ष वे उनकी पीड़ा रखें. संघ के संरक्षक अधिवक्ता एन.डी.मानिकपुरी, प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मुर्गे, पदाधिकारी राजेश्वरी दुबे, भारती शर्मा एवं पद्मिनी नेताम ने रविवार को उपाध्याय के बंगले में उनसे मुलाकात की.

संघ ने बताया कि प्रदेश में केवल लगभग 150 लोग भी हैं, जिनकी अनुकम्पा नियुक्ति होनी है, लेकिन यह भ्रम फैलाया दिया गया है कि अनुकंपा नियुक्ति के उम्मीदवारों की संख्या लगभग 3000 है. इस वजह से उनकी मांग को अनदेखी की जा रही है. उनके अधिकांश उम्मीदवार पूरी योग्यता रखते हैं. केवल 10 प्रतिशत ही उम्मीदवार के पास योग्यता का कम है. सरकार चाहे तो अपनी घोषणा पत्र के अनुसार एक-एक ब्लॉक में एक-एक उम्मीदवार को नौकरी दे सकती है. संघ ने उपाध्याय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक उनकी मांग पहुंचाने की मांग की. उपाध्याय ने पदाधिकारियोंं को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे.