पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। मैनपुर के जांगड़ा गांव में कीटनाशक सेवन करने वाले मासूम भाई-बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बुआ की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने देर शाम बच्चों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गयी है। बच्चों द्वारा कीटनाशक सेवन की बात सामने आई है। सोमवार को बच्चों का पीएम कराया जाएगा उसके बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा। कीटनाशक दवाई किसने खुले में फेंकी और कौन लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कल जांगड़ा में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने गलती से कीटनाशक सेवन कर लिया था। तीनों की हालत बिगड़ने के बाद पहले उन्हें मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया कर दिया गया था। देर शाम जिला अस्पताल से भाई-बहन की मौत की खबर निकलकर सामने आयी। डॉक्टरों के मुताबिक युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक तारक राम के 06 साल के बेटे निफुन, ढाई साल की बेटी निर्जला और 22 वर्षीय बहन गायत्री ने खेल-खेल में कीटनाशक सेवन कर लिया था। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कल दोपहर तीनों अपने घर के बाहर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते पड़ोसी के घुरवा के पास चले गए और वहां पड़ी एक सीसी को उठाकर उसमे भरा तरल पदार्थ पी लिया था। जब तीनों की तबियत बिगड़ी तब परिजनों ने खोजबीन की ओर पता चला की तीनों ने कीटनाशन सेवन कर लिया है।