रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन किसानों के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा किया. प्रश्नकाल खत्म होने के बाद विपक्ष के सदस्यों ने बहिर्गमन किया.

दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद पांच मिनट के विश्राम के बाद शुरू हुई सदन की कार्यवाही में सदन में खुज्जी विधायक ने किसानों के अस्थाई विद्युत पम्प कनेक्शन का मामला उठाया. पूरक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, मैंने भी इसे लेकर सवाल लगाया है. पूरे प्रदेश में 94 हजार कनेक्शन के आवेदन है. इन सभी आवेदनों पर कनेक्शन दिया जाएगा तो सरकार को 900 करोड़ रुपये लगेंगे. मुख्यमंत्री क्या सदन में घोषणा करेंगे कि सभी आवेदनों पर कनेक्शन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री खुद किसानों के ब्रांड एम्बेसडर बन गए है.

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देसी घी को प्रचार की जरूरत नहीं होती. मैं किसान पैदा हुआ हूँ. किसान के रूप में ही मृत्यु होगी. ब्रांड एम्बेसडर बनने की जरूरत नही है. 94 हजार 950 कनेक्शन के आवेदन हैं.