सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर एक राहत भर खबर आई है. प्रदेश में कोरोना का रफ्तार थमने के बाद अब मृत्यु दर में भी कमी आई है. कोरोना डेथ रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में मरीजों के ठीक होने का दर 1.05 है. पिछले एक सप्ताह में कुल 106 मौतें हुई है. 76 प्रतिशत पुरुष औऱ 24 प्रतिशत महिलाओं की जान गई है.

डेथ रिव्यू कमेटी के डॉक्टर सुभाष पांडे ने बताया कि पिछले सप्ताह में 106 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 14 जांजगीर-चांपा में हुई है जो सबसे ज़्यादा है. वहीं दुर्ग और रायपुर में 10-10 लोगों की हुई है, बलौदाबाजार कोरबा में 7-7, कबीरधाम, रायगढ़ एवं राजनांदगांव में 6-6, बालोद बेमेतरा सरगुजा में 5-5 और बिलासपुर में 4 मरीजों ने दम तोड़ा. वहीं धमतरी, कोंडागांव गरियाबंद में 3-3, बस्तर कांकेर महासमुंद एवं अन्य राज्यों से 2-2, बलरामपुर सूरजपुर मुंगेली और जशपुर में 1-1 मरीजों की जान गई.

106 मौत में से 81 पुरुष और 25 महिलाओं की हुई है. प्रतिशत में बात करें तो पुरुषों की 76 प्रतिशत और महिलाओं की 24 प्रतिशत है. इनमें सर्वाधिक 41-70 वर्ष के लोगों की मौत हुई है.