स्पोर्ट्स डेस्क– साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस अपने समय में किस तरह के खिलाड़ी रहे हैं ये उनके खेल को देखने वाले हर किसी को पता है, कैलिस एक दमदार ऑलराउंडर हैं, उनकी बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी की दुनिया कायल थी, इतना ही नहीं जैक कैलिस टीम को बैलेंस करते थे और उनके खेल का उनके समय में हर कोई लोहा मानता था।
और अब जैक कैलिस भले ही क्रिकेट खेलने से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वो अब नई जिम्मेदारियों में नजर आने लगे हैं, जैक कैलिस अब इंग्लैंड टीम में एक अहम जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं।
दरअसल अगले साल होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर जैक कैलिस को नियुक्त किया गया है, 45 साल के हो चुके कैलिस पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं ऐसा समझा जाता है कि कैलिस ने इस बारे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ईसीबी के साथ विस्तृत चर्चा की थी इस बीच ग्राहम थोर्प श्रीलंका दौरे में नहीं जाएंगे, लेकिन वह 4 फरवरी से होने वाले भारत दौरे में शामिल हो सकते हैं अभी यह पता नहीं चला है कि कैलिस की नियुक्ति अगले साल फरवरी से शुरू होने वाले भारत दौरे पर होगी या नहीं और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड के सहायक होंगे, जबकि जॉन लुईस गेंदबाजी कोच होंगे, जीतन पटेल स्पिन गेंदबाजी सलाहकार होंगे, और कॉर्ल हॉपकिंस फील्डिंग कोच के तौर पर काम करेंगे। जेम्स फोस्टर विकेटकीपिंग कोचिंग सलाहकार होंगे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड 2 जनवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होगी, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 जनवरी से गॉल में होगा हालांकि इंग्लैंड में नए तरीके का कोरोना वायरस का मामला सामने आया है जिसके बाद कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है ऐसे में इंग्लैंड के लंका दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं हालांकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि टीम 2 जनवरी को श्रीलंका के लिए रवाना होगी ।