स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया को शर्मनाक शिकस्त मिली थी भारतीय टीम की दूसरी पारी महज 36 रन पर ही ढेर हो गई थी जिसके बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई और अब सबकी नजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच पर है वजह है सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक तो टीम इंडिया के पास में कमबैक करने की सबसे बड़ी चुनौती होगी तो वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौट चुके हैं तो उनकी जगह पर कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे ऐसे में अब सबकी नजर है कि रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है और विराट कोहली की जगह पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने कौन आता है, क्योंकि जब से विराट कोहली टीम इंडिया में खेल रहे हैं नंबर चार पर एक मजबूत बल्लेबाज के तौर पर वह ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं, और उस नंबर पर लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन अब जब वह टीम में नहीं है तो उनकी जगह पर बल्लेबाजी कौन करेगा यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी चुनौती है
इसे लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली के ना होने की स्थिति में अजिंक्य रहाणे को खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए इसके अलावा गंभीर ने यह भी कहा कि कप्तान रहाणे को इस मैच के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल जरूर करना चाहिए जो कि टीम के पांचवें गेंदबाज की भी भूमिका निभा सकते हैं, गौतम गंभीर आगे कहते हैं कि विराट की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास कप्तान रहाणे के रूप में शानदार बल्लेबाज है जो कि विराट की जगह आसानी से भर सकता है गंभीर ने कहा कि रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में हैं जो नंबर 7 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं नंबर आठ पर ट आर अश्विन को खेलना चाहिए जबकि तीन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होने चाहिए, गौतम गंभीर आगे कहते हैं कि अजिंक्या रहाणे को कप्तान के तौर पर आगे खेलना चाहिए और मैच पर पकड़ बनानी चाहिए।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 तारीख से शुरू होने जा रहा है जहां देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया सीरीज में कमबैक कर पाती है या नहीं, अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, विराट कोहली की जगह पर बल्लेबाजी करने कौन उतरता है।