दुर्ग/रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन के बाद आज उनके पार्थिव देह को पद्मनाभपुर स्थित निवास लाया जाएगा। यहां उनके पार्थिव देह को आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात अंतिम यात्रा शिवनाथ नदी एनीकट स्थित मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।
दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मुकुल वासनिक के अलावा कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव देह दिल्ली से 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से पार्थिव देह को एक विशेष वाहन में राजीव भवन में उनके अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि के बाद गीता नगर स्थित उनके दिवंगत भाई गोविंद वोरा के निवास लाया जाएगा। यहां से उनके पार्थिव देह को दुर्ग के लिए रवाना किया जाएगा। दुर्ग में पद्मनाभपुर स्थित उनके निवास पर आम जनता के दर्शन और श्रद्धांजलि के पश्चात उनकी अंतिम यात्रा शिवनाथ नदी एनीकट स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री की अंतिम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन ने कई सड़कों को आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। जिला प्रशासन ने जनता से असुविधा से बचने के लिए अन्य मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
इन मार्गों से जाने की सलाह
1. महाराजा चौक से जेल तिराहा होकर सिविल लाइन की ओर जाने वाले यातायात महाराजा चौक से कसारीडीह होकर सिविल लाइन की ओर आवागमन कर सकते हैं!
2. सेक्टर एरिया-तालपुरी से ठगडाबांधा होकर जेलतिराहा की ओर जाने वाली यातायात, 32 बंगला से होकर वाय शेप ब्रिज से दुर्ग की ओर आवागमन कर सकते है।
3. हिन्दी भवन(गाँधी मूर्ति) से जेल तिराहा की ओर जाने वाला यातायात, बस स्टैंड-मालवीय नगर चौक-वाय शेप ब्रिज होकर आवागमन कर सकते है।
4. दुर्ग शहर के भीतर भारी वाहन का प्रवेश पूर्ण: प्रतिबंधित रहेगा जिसमें भारी वाहनों को पंथी चौक सेक्टर10, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर, धमधा नाका ब्रिज, अंजोरा बायपास मोड़, पुलगांव चौक एवं महाराजा चौक से डायवर्ट किया जाएगा। अतः भिलाई से बालोद व राजनांदगाँव जाने वाले वाहन बायपास रोड से आवागमन कर सकते है।