शिवम मिश्रा, रायपुर। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का पार्थिव देह विशेष विमान से दिल्ली से रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायको, महापौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
फूलों से सजी हुई गाड़ी में मोतीलाल वोरा के पार्थिव देह को रख कर राजीव भवन के लिए रवाना हुआ है। जिस गाड़ी से उनके पार्थिव देह को राजीव भवन लाया जा रहा है उस गाड़ी में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद हैं। राजीव भवन में उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।