रायपुर। लगभग पांच दशक तक के सियासत में मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित कई दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठता से निर्वहन करने वाले मोतीलाल वोरा के निधन के बाद कांग्रेस सहित प्रदेश भर में गम का माहौल है। राजीव भवन में दिवंगत नेता को गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव देह को उनके गृह नगर दुर्ग के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत नेता के पार्थिव देह को अपना कांधा दिया।
इससे पहले आज दिन में 11 बजे के आसपास विशेष विमान से उनका पार्थिव देह रायपुर लाया गया। रायपुर एयरपोर्ट से उनके पार्थिव देह को फूलों से सजी एक गाड़ी पर रखकर राजीव भवन लाया गया। जहां पूर्व मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों और विधायकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गमगीन माहौल में मृतात्मा की शांति के लिए सभी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखा। जिसके बाद उनके पार्थिव देह को उनके गृह नगर दुर्ग के लिए रवाना किया गया।