शिवम मिश्रा, रायपुर। खुड़मुड़ा हत्याकांड में पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई है। इन सबके बीच एक स्केच सामने आया है। जो स्केच सामने आया है उस स्केच को खुड़मुड़ा हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस जघन्य हत्याकांड में घायल 11 वर्षीय बालक द्वारा बताए गए हुलिये के अनुसार पुलिस ने स्केच बनवाया है। अब ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि आखिर जो स्केच सामने आया है क्या यही व्यक्ति चार लोगों का कातिल है ?
हालांकि इस मामले में हमने दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर से बात की तो उन्होंने स्केच जारी किये जाने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्केच तो बनाई है लेकिन अभी जारी नहीं किया गया है।
आपको बता दें दुर्ग जिले के अम्लेश्वर थाना क्षेत्र स्थित खुड़मुड़ा गांव में रिहाईशी इलाके से लगभग एक किलोमीटर दूर खेतों में घर बनाकर मृतक बालाराम सोनकर अपनी पत्नी दुलारी, बेटे रोहित, उसकी पत्नी कीर्तिन और 11 वर्षीय बालक सहित तीन पोते-पोतियों के साथ रहता था। सोमवार की सुबह-सुबह कातिल ने बालाराम सोनकर उसकी पत्नी दुलारी, बेटे रोहित और बहु कीर्तिन की नृशंष हत्या कर दी थी। मां की हत्या करते हुए देखने पर बेरहम कातिल ने 11 वर्षीय बालक पर भी जानलेवा हमला कर दिया था। लेकिन इस हमले में 11 वर्षीय बालक घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस की टीम मंगलवार को घायल बालक को लेकर मौके पर गई थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चे से पूछताछ की गई और बताए गए हुलिये के आधार पर स्केच तैयार किया गया है।