अब वेस्पा इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। पियाज्जो इंडिया के सीईओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वेस्पा का आने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध वेस्पा इलेक्ट्रिका पर आधारित होगा। इसे खासतौर पर इंडियन मार्केट के हिसाब से तैयार किया जाएगा और भारतीय बाजार की जरुरत के मुताबिक इस स्कूटर में जरुरी कास्मेटिक चेंज व अन्य बदलाव भी किए जाएंगे।
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक वेस्पा के आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय उपभोक्ताओं और भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा। पियाज्जो इंडिया के सीईओ ने बताया कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टूवीलर्स के लिए अपनी खुद की डिजाइन, खुद की टेक्नोलॉजी यूज करती है और नए वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी यह लागू होगा। वेस्पा इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में प्रीमियम प्रॉडक्ट के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। वेस्पा के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।